.

Dil Lyrics

हा होता रहा है ये,
होता रहा है येही,
होता रहेगा हमेशा
ये दिल आता रहा है दिल
आता रहेगा ये दिल
आता रहेगा हमेशा

हा हा दिल, जिद्दी है जिद्दी है
गिरता है फिर संभलता नहीं
हर बार ये मरता है
फिर भी समझता नहीं

अरे दिलविल ये न जाना
न ये समझा है कभी
अरे दिलविल ये न जाना
न ये माना है कभी
है जिद्दी

दिल, सजदा जहाँ भी किया
सर भी वही छोड़ दिया
शिकवे सब पी गया
हा हा दिल, बुद्धू है बुद्धू है
जलता है पर धुआं भी नहीं
छोटे लगी मार पड़ी
पर निशान भी नहीं

अरे दिलविल ये न जाना
न ये समझा है कभी
अरे दिलविल ये न जाना
न ये माना है कभी
बड़ा भोला सीधी सारी
कभी बोला ही नहीं
कभी हल्का कभी भारी
इसे तोला ही नहीं
है जिद्दी
(तो भैया कैसा लगा ... अच्छा लगा)

सदियों पुरानी आदत है दिल की जाएगी कैसे
आदत गयी तो ज़िन्दगी दिल पर आएगी कैसे

दिल ही से जीना दिल ही पे मरना
दिल न हुआ तो सोचो भला यारों मेरे
फिर जीके क्या करना
हा हा दिल, जिद्दी है जिद्दी है
गिरता है फिर संभलता नहीं
हर बार ये मरता है
फिर भी समझता नहीं

अरे दिलविल ये न जाना
न ये समझा है कभी
अरे दिलविल ये न जाना
न ये माना है कभी
बड़ा भोला सीधी सारी
कभी बोला ही नहीं
कभी हल्का कभी भारी
कभी तोला भी नहीं हा
है जिद्दी

अरे दिलविल ये न जाना
बड़ा भोला, न ये समझा, न ये माना
बड़ा जिद्दी है, बड़ा जिद्दी है,
न ये सोचा न दूजा न समझा न माना
ये दिल हा ये दिल
बड़ा जिद्दी है, बड़ा जिद्दी है
Report lyrics
Mehfuz (2006)
Soneya Mehfuz Polly Ghami Bewafaa Bin-Yah-Mins Zabr Bhoola Sab Roshni Dil Instrumental Eupho-Rik Rab Jaane Savera Doha Kynas Song DJoos Bassilicka Kee Farak Painda She's Beautiful